झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पर्यावरण को सुरक्षित बनाने की दिशा में विप्र सेना ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया के नेतृत्व में श्री श्री 1008 स्वामी आत्मानंद सरस्वती योग तीर्थ के सानिध्य में समदर्शी योग आश्रम किरोड़ी धाम मार्ग उदयपुरवाटी में पीपल, बील व वट वृक्ष के पौध लगाकर पौधारोपण किया। बसावतिया ने कहा कि विप्र सेना एक पेड़ मां के नाम अभियान को सार्थक बनाने के लिए पूरे जिले मे पौधारोपण करेगा, जिसका शुभारंभ सनातन धर्म की ध्वज उठाए संतो के आशीर्वाद से शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुरू शंकर शुक्ल, विनोद पुऱोहित, पवन शर्मा, हरसिल पुरोहित, राजेन्द्र बगड़ आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विप्र सेना के सौजन्य से किया पौधरोपण: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में होगा पौधारोपण
By -
August 01, 2025
0
Tags: