निवाई (लालचंद सैनी): क्षेत्र में अतिवृष्टि से जलमग्न हुई कॉलोनी एवं सरकारी कार्यालयों, स्कूल भवन परिसरों में पानी भरा रहा। चैनपुरा फाटक वाले रोड पर तो प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। प्रशासन ने जयपुर की ओर से शहर में आने वाले सभी वाहनों को 80 फीट रोड से अहिंसा सर्किल होते हुए बस स्टैंड की ओर डायवर्ट किया। बस स्टैंड के समीप स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में भरे हुए पानी को निकालने के लिए इंजन लगाया गया, जिससे पानी की निकासी करवाई गई। पानी निकासी का कार्य देर शाम तक जारी रहा। इसी प्रकार इम्मानुएल मिशन स्कूल परिसर में भी पानी की निकासी इंजन से करवाई गई लेकिन जयपुर-टोंक रोड पर चैनपुरा फाटक से अलियाबाद मोड तक सडक़ पर पानी भरा रहा। इसी प्रकार विद्या मन्दिर सहित कॉलोनियों के घरों में बने हुए बेसमेंट में भी पानी भर गया। विद्या मंदिर के बेसमेंट में करीब 4 फीट तक पानी भर गया, जिसकी मोटर लगाकर निकासी करवाई जा रही है। अतिवृष्टि से चौधरी कॉलोनी में भरे हुए पानी की निकासी को लेकर पालिका प्रशासन भी लगा रहा। बरसाती पानी भरी हुई कॉलोनी में पहुंचकर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने जेसीबी से पानी की निकासी करवाई। इसी प्रकार सरकारी कार्यालय में भरे हुए पानी की भी लगातार निकासी की जा रही है।
नगर पालिकाध्यक्ष ईसरानी ने मौके पर मौजूद रहकर करवाई बरसात के पानी की निकासी
By -
August 01, 2025
0
Tags: