निवाई (लालचंद सैनी): रविवार को आयोजित होने वाली माली सैनी समाज एकता रैली को लेकर शिवाजी कॉलोनी स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में तहसील अध्यक्ष राम अवतार सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि माली समाज एकता रैली रविवार को दोपहर 12 बजे पहाड़ी चुंगी नाका से रवाना होकर बस स्टैंड, अहिंसा सर्किल, दामोदरजी के कुंड से होती हुई शिवाजी कॉलोनी स्थित तेजाजी मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहां पर विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि माली समाज के जिला अध्यक्ष पांचूलाल सैनी होंगे। विशिष्ट अतिथि किन्नर पीठाधीश्वर एवं सर्व समाजसेवी तनिशा सनातनी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राम अवतार सैनी करेंगे। इस अवसर पर समस्त माली सैनी समाज के ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी व युवा मौजूद रहे।
3/related/default