झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हर घर तुलसा अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तुलसी लगे गमलों का वितरण श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभ जी खेतान ट्रस्ट के सौजन्य से शुक्रवार अपराह्न 3 बजे मोदी रोड स्थित कमल हाईट्स एवं आस पास की एरिया में अग्रवाल समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल सान्निध्य में किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि हर घर तुलसी का वासा रहे सदा नर हरि के पासा की भावना को आत्मसात करते हुए इस अवसर पर तुलसी लगे गमलों के वितरण कार्यक्रम में कमल हाईट्स एवं आस पास की एरिया की महिलाएं उपस्थित थी।
3/related/default