कुलगुरु प्रो.अजीत कुमार कर्नाटक की राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े से शिष्टाचार भेंटवार्ता

AYUSH ANTIMA
By -
0


उदयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े के उदयपुर प्रवास के दौरान महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) उदयपुर एवं जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के प्रभारी कुलगुरु प्रो.अजीत कुमार कर्नाटक की राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े से शिष्टाचार भेंटवार्ता की। जेएनवीयू जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के सह संयोजक विक्रम राठौड़ ने बताया की इस दौरान कुलगुरु प्रो.कर्नाटक ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) और जेएनवीयू की प्रगति विवरण,अर्जित विभिन्न उपलब्धियों एवं वर्तमान विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी। राज्यपाल श्री बागड़े नेकुलगुरु प्रो.कर्नाटक द्वारा कृषि शिक्षा के क्षेत्र मे क्रियान्वित नवाचार, कार्य-योजनाओं और प्रयासों की सराहना की तथा उन्होंने कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार कार्य में निरंतर प्रगति के लिए राज्यपाल का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल बागड़े ने जनजातीय समुदायों के लिए लाभकारी पहलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया और जनजातीय बहुल क्षेत्रों में राज्य और केंद्रीय कृषि योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर ज़ोर दिया। राज्यपाल श्री बागड़े से चर्चा करते हुए प्रो.कर्नाटक ने कहा कि कृषि शिक्षा को और अधिक उन्नत करने के लिए हमें कृषि विज्ञान, अनुसंधान और नीति विकास में सहयोगात्मक पहल को बढ़ाना होगा। हमें वैश्विक परिदृश्य के संदर्भ में उभरती कृषि मांगों का अध्ययन करना चाहिए।नवाचार के माध्यम से भारत में कृषि अनुसंधान को और अधिक मजबूत किया जा सकता हैं। उन्होंने भारतीय कृषि में भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए निरंतर सहयोग के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एमपीयूएटी कृषि क्षेत्र में नवाचार, सशक्त नीति-निर्माण और समावेशी विकास के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता रखता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!