झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शहीद भूपसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचेरी छोटी, सिंघाना में सिंघानिया विश्वविद्यालय के सौजन्य से 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंघानिया विश्वविद्यालय के चेयरमैन रवि सिंघानिया उपस्थित रहे। अपने संबोधन में रवि सिंघानिया ने कहा कि विश्वविद्यालय की समस्त सुविधाएं क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में लॉ स्कूल सहित तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा की सभी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध हैं। रवि सिंघानिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम केवल पारंपरिक सोच से ना जुड़ें, बल्कि विद्यार्थियों को आधुनिक प्रोफेशनल क्षेत्रों से भी जोड़ा जाए। उन्होंने क्षेत्र के सभी स्कूलों की हरसंभव सहायता करने और खेलों में सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ.मनोज कुमार, अध्यक्ष, सिंघानिया विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास हेतु निरंतर योगदान देता रहेगा। उन्होंने रवि सिंघानिया की सराहना करते हुए कहा कि "जब भी सिंघानिया विश्वविद्यालय किसी सहयोग का वादा करता है, वह उसे पूरी प्रतिबद्धता से निभाता है।" उन्होंने यह भी कहा कि "रवि सिंघानिया न सिर्फ एक प्रशासक हैं, बल्कि समाज और शिक्षा के प्रति गहरी संवेदना रखने वाले सच्चे जनसेवक भी हैं।" प्रो-प्रेसीडेंट एवं कैंपस डायरेक्टर प्रो.पीएस जस्सल ने डॉ.डीसी सिंघानिया के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के योगदान को याद करते हुए उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए सिंघानिया संस्थान की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सांझेदारी के लिए भी प्रयासरत है।
प्रो-प्रेसीडेंट एवं चीफ फाइनेंस ऑफिसर सुनील कुमार सोबती ने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और यह आवश्यक है कि क्षेत्र के लोग इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जब तक ये सुविधाएं बच्चों के काम न आएं, तब तक इनका कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में मेधावी, पिता हीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी प्रतिभा संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सिंघाना ब्लॉक की मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्र में शिक्षा और सामाजिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त बनाते हैं, बल्कि पूरे समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने जनसामान्य से इन जनहितकारी कार्यों में सक्रिय भागीदारी और समर्थन की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में सिंघानिया विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया और समाजहित के इन कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बलबीर सिंह आर्य (सरपंच, पचेरी छोटी), राजसिंह यादव (अध्यक्ष, सहकारी समिति), राजपाल सिंह यादव (युवा नेता) और रविंदर सिंह ने भी डॉ.डीसी सिंघानिया के योगदान को याद करते हुए रवि सिंघानिया को उनके पिता की विरासत को आगे ले जाने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अतिथियों को पारंपरिक मेहमानवाज़ी के प्रतीक स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। रवि सिंघानिया को विशेष रूप से उनके सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान के लिए सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी रवि सिंघानिया के नेतृत्व में सिंघानिया विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्र के दो अन्य विद्यालयों में क्रमशः 5 किलोवाट एवं 10 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित कराए जा चुके हैं, जो उनकी पर्यावरण एवं शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान हाशमी, प्रो-वाइस चांसलर डॉ.पवन कुमार त्रिपाठी, डीन ऑफ रिसर्च डॉ.सुमेर सिंह, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉ.मोनिका सैनी, प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र शर्मा, एनडीएसआईएस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.विजय कुमार सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य अधिकारी एवं आस-पास के क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।