चिड़ावा में 21वां राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कस्बे के सुलतानिया गेस्ट हाउस में नर सेवा नारायण सेवा समिति की ओर से प्रवासी भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से 21वां राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी व समिति के संयोजक अरविंद महमिया के संयोजन में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक पितराम काला थे। जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह भालोठिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवां, सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त कस्टम्स सुभाष चंद्र भूपेश, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा तथा पूर्व पार्षद व बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य मनीषा केडिया थी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अरविंद महमिया के संयोजन में पिछले पांच सालों से राशन वितरण व अन्य सामाजिक कार्य किए जा रहे है, जो निसंदेह सराहनीय है। इस बार यह 21वां राशन वितरण कार्यक्रम है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सेवा—कला क्षेत्र में कस्बे का नाम रोशन करने वाले परिवारों का सम्मान किया गया। जिनमें राजस्थानी राजस्थानी फिल्मों के मुख्य कलाकार रहे आत्माराम महमिया, मदर टेरेसा के नाम से विख्यात रही चिड़ावा की कुंती नर्स, स्वर्गीय चिरंजीलाल चौधरी परिवार के धर्म अनुरागी आनंद चौधरी तथा पंडितजी के अनन्य भक्त रहे भादरमल सोलंकी के परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.एलके शर्मा ने किया। इस मौके पर संदीप हिम्मतरामका, सुभाष ककरानिया, राधेश्याम सुखाड़िया, हरिश केडिया, एडवोकेट अभिषेक महमिया, राकेश सर्राफ, पंडित धर्मेंद्र तिवाड़ी, अजय महमिया आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!