झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्मार्ट मीटर संघर्ष समिति झुंझुनू द्वारा 20 अगस्त को रखे गए झुंझुनू बंद के संबंध में जिले के सभी पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारी ने जुझार सिंह पार्क में मीटिंग आयोजित कर विचार विमर्श किया व सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुरजोर तरीके से संघर्ष समिति के आह्वान का समर्थन किया तथा 20 अगस्त को संघर्ष समिति के साथ आमजन के हितों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ में देने का आश्वासन दिया। गौरव सेनानी समिति पूर्व अध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह झाझरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग के मुख्य वक्ता स्मार्ट मीटर संघर्ष समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह फौजी रहे। राजेंद्र फौजी ने बताया कि स्मार्ट मीटर योजना आम जन के लिए एक धोखा है, जिसका समय रहते विरोध नहीं किया तो सरकार की मनमानी जारी रहेगी और आम जनता पिसती रहेगी। भूतपूर्व सैनिक न्याय समिति अध्यक्ष कैलाश सुरा ने बताया कि 20 अगस्त को जिले के पूर्व सैनिक जनहित में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरेंगे तथा किसानो व जवानों का जिला झुंझुनू सरकार की ऐसी मनमर्जियां कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान पूर्व सैनिक संघ कोषाध्यक्ष रामनिवास नेतङ, केंद्रीय आर्म्ड फोर्सज संगठन महासचिव इंस्पेक्टर रामनिवास महरिया, गौरव सेनानी समिति उपाध्यक्ष राजेश जानू, जुझार सिंह संस्था सचिव महेंद्र सिंह नेहरा, इंस्पेक्टर सादिक खान, नरेंद्र बेनीवाल, कैप्टन विद्याधर सिंह सूबेदार, अजीज अहमद, सूबेदार सुल्तान सिंह बुडानिया, फतेह सिंह सुरा, सूबेदार मेजर सुभाष चंद्र, सज्जाद हुसैन खान, अमर सिंह डूडी, शेखसर सूबेदार शेर सिंह, इश्तियाक खान, सूबेदार मेजर रामप्रताप सिंह रेपसवाल, इलियास खान, सूबेदार रघुवीर सिंह कुलहरी, कैप्टन इकबाल खान, देवकरण सिंह मान, सूबेदार दरिया सिंह बेनीवाल, सूबेदार असलम खान, कैप्टन विनोद कुमार, कैप्टन रामनिवास कसवाॅ, मनोज जांगिड़, पेटी ऑफिसर बलबीर सिंह शीला सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
पूर्व सैनिक संगठनों ने भरी हुंकार स्मार्ट मीटर संघर्ष समिति को दिया समर्थन
By -
August 11, 2025
0
Tags: