जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में शनिवार को प्रातः 11 बजे राइट टू एजुकेशन (आरटीई) की प्रक्रिया के तहत दाखिला प्राप्त बच्चों के अभिभावक ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से सरकारी आवास पर मुलाकात कर ना केवल ज्ञापन दिया बल्कि अपनी व्यथा भी व्यक्त करवाई। इस दौरान एक महिला अभिभावक ने भावुकता के साथ साथ अपनी व्यथा सुनाते हुए शिक्षा मंत्री से तीखे सवाल किए और उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा कि हम गरीब है, तो क्या हमारे बच्चों को पढ़ाने का अधिकार नहीं मिलेगा। हमारी गलती कहां है, सरकार ने आवेदन निकाले, सरकार ने ही लॉटरी निकाल बच्चों का चयन किया, उसके बावजूद दाखिले नहीं हो रहे है, शिक्षा निदेशक ने 17 जुलाई को आदेश जारी कर दिए, उसके बाद भी ना बच्चों को दाखिला मिला, ना स्कूलों पर कार्यवाही हुई। संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि शनिवार को प्रातः 11 बजे सभी 50 से अधिक अभिभावक बाइस गोदाम फ्लाईओवर के पास एकत्रित हुए और दोपहर 12.15 बजे के लगभग शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे, पुलिस ने सभी अभिभावकों को जाने से रोक दिया तो संघ प्रदेश महामंत्री संजय गोयल सहित रवि खंडेलवाल, लोकेश शर्मा एवं पांच महिलाएं ज्ञापन देने पहुंची किंतु उस दौरान शिक्षा मंत्री से मुलाकात नहीं हुई और ओएसडी सुगंध चंद भंडारी से एक घंटे में आने की बात कही, जिसके कुछ देर बाद शिक्षा मंत्री अपने आवास पर पहुंचे और अभिभावकों से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान संयुक्त अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के दौरान जब अभिभावक अपनी विडंबना बता रहे थे तब सभी अभिभावक शिक्षा मंत्री का बयान सुनकर आश्चर्यचकित हो उठे, क्योंकि मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों को बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है, कल अधिकारियों को बुलाकर आरटीई मसले पर वार्तालाप कर समाधान निकालेंगे, जिस पर अभिभावकों ने कहा कि "जब आपको आरटीई मसले की जानकारी ही नहीं हैं, जो पिछले चार महीने से विवाद चल रहा है, हर बार आप बयान दे रहे हैं, उसके बावजूद आप बोल रहे है कि मुझे मामले की जानकारी नहीं तो हम कैसे उम्मीद लगाएं कि आप बच्चों का भविष्य खराब नहीं होने देंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप सभी निश्चिन्त रहे, कल अधिकारियों से मुलाकात कर सभी अभिभावकों की समस्याओं का समाधान अवश्य करेंगे।
आरटीई दाखिला विवाद: संयुक्त अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को दिया ज्ञापन, शिक्षा मंत्री का 4 घंटे इंतजार किया तब हुई मुलाकात, फिर भी मिला केवल आश्वाशन*
By -
August 02, 2025
0
Tags: