राडावास में स्टेट हाईवे पर 4 करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगा सीएचसी भवन

AYUSH ANTIMA
By -
0


शाहपुरा/जयपुर (ओम प्रकाश टेलर): राडावास कस्बे में कानसिंहपुरा बस स्टैंड पर चोमू अजीतगढ़ स्टेट हाईवे पर 4 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास शनिवार को कुंडाधाम के महंत महामंडलेश्वर प्रहलाद दास महाराज के सानिध्य में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल के विशिष्ट आतिथ्य व सरपंच अमर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयपुर सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र व राज्य सरकार का जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के हर व्यक्ति और हर मकान तक विकास कार्य करवाना है। सांसद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा ग्राम विकास के देखे गए सपने को साकार करते हुए विश्व पटल पर आज भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में चार दशक से शाहपुरा क्षेत्र विकास के काम में सदैव अग्रणी रहा है। शाहपुरा के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच अमर सिंह शेखावत ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सांसद से विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत करवाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने चार करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पार्षद हरिनारायण गठाला, सरपंच रामस्वरूप चौधरी सहित क्षेत्र के कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों के लिए सांसद को ज्ञापन किया। ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!