महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट झुंझुनूं का जिला स्तरीय मेघावी छात्र अभिनन्दन समारोह 28 सितंबर को अग्रसेन भवन में

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट झुंझुनूं का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 28 सितंबर, रविवार को महाराजा अग्रसेन मार्ग स्काउट गाइड मैदान के समीप स्थित अग्रसेन भवन झूंझुनू में आयोजित किया जायेगा। सम्मान समारोह में जिले भर के वे छात्र छात्राएं, जिन्होंने एक जनवरी 2024 से अब तक वर्ष 2025 तक में कॉलेज स्तर पर बी.कॉम, एम.कॉम, बीएससी इत्यादि में 75% (कला संकाय में 70%) या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले सीए, एमबीए, एलएलबी, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी डिग्री प्राप्त करने सहित अन्य प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स व आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरजेएस आदि में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये 15 सितंबर तक संबंधित छात्र छात्राएं अपनी मार्कशीट या डिग्री की फोटो कॉपी आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ डाक्टर डी.एन.तुलस्यान मो. (9414080128) एवं सीए सौरभ रिंगसिया मो.(7597543153) पर जमा करवा सकते हैं। जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता एवं सचिव एडवोकेट श्रवण केजडीवाल ने बताया कि वार्षिक सभा एवं सम्मान समारोह के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसके मुख्य सलाहकार प्रोफेसर केएम मोदी चिडावा, संयोजक डॉक्टर डी.एन.तुलस्यान, सह संयोजक रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, सदस्य मनोज डाबड़ीवाला पिलानी, सुरेश शाह सुरजगढ, नवल किशोर गोयल सुलताना, रमेश सराफ धमोरा, राजीव क्याल बिसाऊ, रतन लाठ मलसीसर, सुरेश कानोडिया खेतड़ी, अनिल बिरोलिया नवलगढ़ है, जो कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में अपना योगदान देगें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!