पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को करेंगे जारी: सांसद मदन राठौड़

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के पंजीकृत किसानों को डीबीटी के माध्यम से 2 हजार रुपए हस्तांतरित करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने पात्र परिवार और लाभार्थियों से संबंधित प्रश्न लगाया था, जिसके जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिधारक किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए फरवरी 2019 में 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' को शुरू किया था। योजना के तहत अब तक 19 किश्तों में 3.69 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि वितरित की है। पहली किश्त में जहां देशभर के 3 करोड़ 16 लाख 21 हजार से अधिक लाभार्थियों के खाते में 6324 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए थे, वहीं 19वीं किश्त के रूप में 10 करोड़ 6 लाख 85 हजार से अधिक लाभार्थियों के खाते में 23500 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर सैचुरेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। 2023 में जहां भारत संकल्प यात्रा के दौरान 1 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना में शामिल किया गया था, इसके बाद नई सरकार की 100 दिनों की पहल के तहत लगभग 25 लाख और पात्र किसान परिवारों को इसमें जोड़ा गया। इसके बाद सितंबर 2024 से विशेष अभियान चलाकर फिर से वंचित पात्र परिवारों को योजनों में शामिल करने का प्रयास किया गया। इस दौरान करीबन 30 लाख से अधिक लंबित स्व पंजीकरण मामलों का अनुमोदन किया जा चुका है।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के समक्ष आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार की ओर से सीपी ग्राम्स पोर्टल, पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से ​इन शि​कायतों का समाधान किया जाता है। इसके अतिरिक्त कृषि मंत्रालय की ओर से वॉइस आधारित पीएम किसान एआई चैटबॉट भी तैयार किया है। इसमें किसानों के प्रश्नों के उत्तर उनकी मातृभाषा में दिए जाते है। इस प्रणाली को सुलभ और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए 11 भाषाओं को शामिल किया है। 15 जुलाई 2025 तक 53 लाख किसानों के 95 लाख से अधिक प्रश्नों का सफलतापूर्वक समाधान किया जा चुका है। 
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राजस्थान में जहां पहली किश्त में 65 हजार किसानों के खाते में करीबन 13 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए थे, वहीं 19वीं किश्त में लाभार्थियों की संख्या 65 हजार से बढ़कर 76 लाख तक पहुंच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किश्त के दौरान 76 लाख 19 हजार 638 लाभार्थियों के खातें में 1804 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। उन्होंने बताया कि राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने किसानों के सम्मान निधि को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। राजस्थान की भजन लाल सरकार प्रदेश के 76 लाख से अधिक लाभान्वित किसानों को सालाना 3 हजार रुपए अतिरिक्त प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का यह फैसला किसानों के सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। राठौड़ ने कहा कि “किसानों को सम्मान और सुरक्षा देने के लिए पीएम-किसान जैसी योजना एक मील का पत्थर है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वंचित किसानों की पहचान हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान, तकनीकी नवाचार और ग्राम स्तर की भागीदारी निश्चित रूप से देश के करोड़ों अन्नदाताओं को सशक्त बनाएगी।”

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!