शाहपुरा (ओम प्रकाश टेलर): निकटवर्ती गांव जाजै कलां में हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री वीर हनुमान जी महाराज की 14वीं विशाल पदयात्रा निकाली गयी। पूजा शाहपुरा के गांव जाजै कलां में हर वर्ष की भांति पूजा अर्चना कर जाजै कलां गांव के हनुमान मन्दिर से रवाना होकर दुसरे दिन श्री वीर हनुमान सामोद के लिए पहुंचेगी। वार्ड पंच महेंद्र राणा ने बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार से झण्डे लेकर डीजे पर भक्त नाचते कूदते, डीजे का आनंद लेते हुऐ जाते हैं। जिसमें सुभाष कुमार, अशोक कुमार, संजय राणा, काना राम योगी, शंकर लाल, हरी प्रसाद राव, बबलु, रवि सैन, मांगीलाल योगी, महेंद्र, कमलेश कुमार, रजनीश, रतन लाल, बोदुराम, ललीता देवी, कमलेश देवी, ममता देवी, उषा देवी, सावित्री देवी, श्रवण देवी, बरसा देवी ओर भी कई लोग मौजूद रहे।
वीर हनुमान जी महाराज की 14वीं विशाल पदयात्रा जाजै कलाँ से हुई रवाना
By -
August 01, 2025
0
Tags: