🙏
जयपुर: महिलाओं में ओरल हेल्थ एवं हाइजीन को लेकर जागरूकता फैलाने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए डॉ.अनुपमा सोनी को इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) के महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान ‘अभया’ के तहत ‘नेशनल आरोग्य इंपैक्ट अवार्ड-NARI’ से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें ‘एंबेसडर ऑफ द ईयर’ का खिताब भी प्रदान किया गया। इस राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें देश भर से प्रख्यात दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। इस अवसर पर आईडीए के राष्ट्रीय सचिव डॉ.अशोक धोबले, प्रेसिडेंट डॉ.शुभ्रा नंदी और कोषाध्यक्ष डॉ.दीपक मुछाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ.अनुपमा सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय मंच पर पहली बार IDA द्वारा इस अवार्ड की शुरुआत की गई है और यह उनके लिए एक गर्व का क्षण है कि उन्हें यह सम्मान महिलाओं में ओरल हेल्थ को लेकर चलाए गए अभियान और कम्युनिटी हेल्थ सेवाओं के लिए मिला। डॉ.सोनी ने अब तक कई सरकारी और निजी मंचों से जुड़कर नारी स्वास्थ्य, डेंटल हाइजीन, मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर तथा महिलाओं और किशोरियों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए हैं। उन्होंने कई स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्रों और महिला स्वयंसेवी संगठनों में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया है। स्प्रेड स्माइल फाऊंडेशन की अध्यक्ष डॉ.सोनी राजस्थान की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी है। वह मिसेज एशिया इंटरनेशनल, मिसेज इंडिया 2018 भी है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।