पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चूड़ी अजीतगढ़ श्याम मंदिर के पुजारी संतोष कुमार एव उसके पुत्र पर पूजा अर्चना करते समय 25 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में सर्व समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल विप्र फाउंडेशन के बैनर तले तहसीलदार से मिला व ज्ञापन सौंपा। विकास डूमोली ने बताया कि ज्ञापन में चूड़ी अजीतगढ में स्थित श्याम मंदिर के पुजारी और उसके बेटे पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से एवं लोहे के पंजे से वार कर पुजारी संतोष कुमार एवं उनके पुत्र अमित के सिर व हाथ पर चोट पहुंचाई। पुजारी संतोष कुमार के सिर में 17 टाँके लगे जबकि अमित के हाथ में फ्रैक्चर एवं सिर में चोटें आई। ज्ञापन में अपराधियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के लिए धारा 307 (109 एनबीसी) में मुक़दमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की माँग रखते हुए पुजारी परिवार की सुरक्षा की बात भी कही गई। इस अवसर पर संत कुमार निर्मल, गिरधारी लाल पांडे, डॉ.आरके गौड़, लोकेश कुमार डांडा आदि उपस्थित थे।
पुजारी पर जानलेवा हमले को लेकर विप्र फाउंडेशन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
By -
July 29, 2025
0
Tags: