जयपुर: भारत विकास परिषद सांगानेर शाखा ने परिवार सहित वन भ्रमण किया। इस अवसर पर जयपुर से भानगढ़ ओर नारायणी माता क्षेत्र का कार्यक्रम रहा। शाखा के प्रलख प्रमुख योगेन्द्र गुप्ता, शाखा अध्यक्ष अशोक मंगल और सचिव जगरूप सिंह ने बताया कि यह भ्रमण का मुख्य उद्देश्य परिषद के पांच सिद्धांत को अपनाने लोगो में संस्कार, संपर्क बड़े इसके तहत रहा जिससे सांगानेर प्रताप नगर के अधिकतर लोग उपस्थित रहे।
3/related/default