पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): 26 जुलाई 2025 को बिरला शिक्षण संस्थान, पिलानी के तत्वावधान में बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में अंतरविद्यालयी पेंटेंगुलर मीट के सीज़न 5 एपिसोड 1 का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर थे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने सभी अतिथियों स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं को आरंभ करने की उद्घोषणा करते हुए कहा कि भाषा कौशल में विद्यार्थियों को पारंगत करने के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन गतिविधियों को प्रतियोगिता के रूप में न देखते हुए एक शैक्षिक गतिविधि के रूप में लेना चाहिए, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अभिव्यक्ति कौशल का विकास करना है। साथ ही, उनकी रचनात्मकता, तार्किक कौशल और लेखन कौशल का संवर्धन करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है। बिरला शिक्षण संस्थान पिछले 5 वर्षों से इस गतिविधि का आयोजन करता आ रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और एक-दूसरे से सीखने का मंच प्रदान करना है। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थी आपस में परिचित हो सकते हैं और नए कौशल ग्रहण कर सकते हैं।
उक्त पंचकोणीय गतिविधि में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के लिए काव्य पाठ, कहानी सुनाओ, श्रुतलेख, पात्र अभिनय, आशु भाषण, सामूहिक चर्चा तथा निबंध लेखन का आयोजन किया गया। बिरला शिक्षण संस्थान के निर्देशन में संचालित कुल 7 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अत्यंत ही उत्साह एवं उल्लास के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया। जिसे ओपन तथा क्लोज्ड केटेगरी के अंतर्गत विद्यालय के 24 कक्षों में संचालित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने इंटर-स्कूल बीईटी पेंटेंगुलर मीट की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति और भाग लेने वाले विद्यालयों के समर्पण, सहयोग और अथक प्रयासों की सराहना की। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने इंटर-स्कूल बीईटी पेंटेंगुलर मीट की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों तथा इस आयोजन सार्थक एवं सफल बनाने के लिए आयोजन समिति और भाग लेने वाले विद्यालयों के समर्पण सहयोग और अथक प्रयासों सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल भाषा शिक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि विद्यार्थी वर्ग में आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। इस कार्यक्रम में पवन वशिष्ठ प्राचार्य बिरला शिशु विहार, धीरेंद्र सिंह प्राचार्य बिड़ला स्कूल, पिलानी, काजल मारवाह प्राचार्या बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी, डॉ.मनोज कुमार जांगिड़, एसके बराल, एसपी आनंद, विक्रम जीत अरोड़ा, सुरेश सैनी, पीजे ठाकुरिया, सीमा सिन्हा, जकतार सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राएँ एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।