पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी द्वारा आयोजित अंग्रेज़ी पेंटागुलर 2025 – सीजन 5 चैप्टर 1 में बिरला स्कूल पिलानी (डे विंग) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 55 पुरस्कार अर्जित किए। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिरला शिक्षण संस्थान के अंतर्गत संचालित छः विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों — क्लोज़ और ओपन — में आयोजित की गई थी। क्लोज़ श्रेणी के अंतर्गत पाँच गतिविधियाँ — कविता पाठ, कहानी वाचन, तात्कालिक भाषण (Extempore), रोल प्ले और निबंध लेखन — शामिल थीं। वहीं ओपन श्रेणी में तात्कालिक भाषण, श्रुतलेख (Dictation) और समूह चर्चा (Group Discussion) का आयोजन हुआ। बिरला स्कूल पिलानी के विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में आत्मविश्वास, भाषायी दक्षता और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायकगण एवं उपस्थितजन को प्रभावित किया। यह उल्लेखनीय सफलता विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के कुशल निर्देशन और प्रेरणास्पद मार्गदर्शन का प्रतिफल रही। विद्यालय के शिक्षकगण के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने न केवल तैयारी की बल्कि मंच पर अपनी प्रतिभा को पूरे आत्मबल के साथ प्रस्तुत भी किया। इस आयोजन की गरिमा को और भी ऊँचाई मिली जब बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक एसएस नायर (रिटायर्ड मेजर जनरल, एवीएसएम) ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन की संपूर्ण मेज़बानी बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी ने भव्यता एवं सुव्यवस्था के साथ निभायी। इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, एसपी आनंद (हैडमास्टर डे विंग सीनियर), वीके मिश्रा (अंग्रेजी विभागाध्यक्ष) शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों ने प्रसन्नता एवं गर्व व्यक्त किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह विद्यालय की उत्कृष्ट अकादमिक एवं सह-शैक्षणिक संस्कृति का भी सशक्त परिचायक है।
प्रतिभा, परिश्रम और प्रदर्शन का संगम: बीईटी पेंटागुलर में बिरला स्कूल पिलानी ने जीते 55 पुरस्कार
By -
July 27, 2025
0
Tags: