जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने देवी शंकर शर्मा

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर/झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष पद पर देवी शंकर शर्मा के निर्विरोध चयन पर गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उनके इस चयन को लेकर राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें हृदयतल से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री हरि शर्मा ने कहा कि यह चयन केवल एक पद नहीं, बल्कि शर्मा के वर्षों के सामाजिक समर्पण, संगठनात्मक कुशलता और निष्कलंक नेतृत्व का प्रतीक है। उन्होंने हमेशा सभी को साथ लेकर चलने वाली समावेशी कार्यशैली को अपनाया है। इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक एवं महामंत्री एशियाड ओलंपिक चैंपियन गोपाल सैनी के योगदान को भी विशेष रूप से याद किया गया। उन्होंने वर्ष 1981 की टोक्यो एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर में स्वर्ण पदक और 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में रजत पदक जीतकर भारत एवं राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया। गौड़ सनाढ्य समाज के हजारों सदस्यों, खेलप्रेमियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है, जो शर्मा के प्रति समाज में गहरे सम्मान और विश्वास का प्रमाण है। गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन ने आशा व्यक्त की है कि देवी शंकर शर्मा के नेतृत्व में जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ एक नई दिशा, ऊर्जा और निष्कलंक सेवा भावना के साथ कार्य करेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!