चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय श्री जमनादास अडूकिया राजकीय विद्यालय में नवनियुक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ.उमादत्त झाझड़िया का अभिनंदन किया गया। संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने बताया कि
ब्लॉक के वरिष्ठ प्रधानाचार्य चंद्रपाल डारा के नेतत्व में सीबीईओ साहब का माल्यार्पण पर स्वागत किया गया एवम उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही।
इस अवसर पर सीबीईओ साहब ने चिड़ावा ब्लॉक के सभी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने एवं सरकार की विद्यार्थी उपयोगी योजनाओं का लाभ हर विद्यार्थियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में एसीबीईओ सुशील शर्मा, कय्यूम अली, प्रधानाचार्य प्रदीप मोदी, पुष्पा ढाका, आभा शर्मा, महेंद्र चंदेलिया, सुभाष सिंह, योगेश कुमार, सुमन चौधरी, कपिल मिठारवाल, सीमा, संगीता, रणसिंह लाम्बा, डिम्पल, सरोज दाधीच, सुनील कुमारी, अनिता शर्मा, सरोज, केसर देव, एएओ शक्ति सिंह थालोर, अमरदीप आदि उपस्थित थे।