झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला प्रशासन ने ई-मित्र पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी दो अलग-अलग अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए नवलगढ़ और खेतड़ी ब्लॉक के दो ई-मित्र कियोस्कों को तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। नवलगढ़ के कियोस्क धारक सुनील कुमार पर बिना जनआधार नंबर के आवेदन और पोर्टल पर अनुचित संपादन, जबकि खेतड़ी के कियोस्क धारक अशोक कुमार दीगवाल पर पटवारी के जाली हस्ताक्षर करने का आरोप है। दोनों ही मामलों को सेवा स्तरीय अनुबंध का गंभीर उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने कहा "जनसेवा से जुड़ी ई-मित्र प्रणाली में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फर्जीवाड़े पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।" दोनों कियोस्क धारकों की आधार व जनआधार आईडी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है और भविष्य में उनके किसी भी पारिवारिक सदस्य को ई-मित्र कियोस्क नहीं देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को कियोस्क तत्काल बंद करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जाति प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के दो मामलों में ई-मित्र कियोस्क तीन-तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट
By -
July 03, 2025
0
Tags: