पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने विधायक कोटे से जखोड़ा के मेघवाल मोहल्ले में बोरिंग स्वीकृत किया है। बोरिंग हेतु मशीन लगने पर ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल है। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला द्वारा बोरिंग स्वीकृत करने पर ग्रामीणों ने कहा कि विधायक काला का एक यह सराहनीय कार्य है, हम उनका धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर सरपंच शारदा यादव, रामस्वरूप भांबू, सत्यनारायण जांगिड़, सरपंच पति हवा सिंह यादव, वीर भानजी कस्वा, मान सिंह मास्टर, अमर सिंह सिंघल, मांगीलाल सिंघल, रामचंद्र सिहाग, रामानंद कस्वा, राम सिंह कस्वा, राजू सिंघल, केसर देव सिंघल, सुंदर लाल सिंघल, नरेश शर्मा, हजारी वर्मा, सीताराम सिंघल, केसर देव सिंघल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
3/related/default