झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गौभक्त दानदाता स्व.श्रीमती सीता देवी धर्मपत्नी स्व.श्री मोहनलाल जी ढेडिया एवं स्व.श्री मोहनलाल जी सुपुत्र स्व. श्री उमाशंकर जी –श्रीमती मणि देवी ढ़ेडिया झुंझुनूं निवासी इंदौर प्रवासी की स्मृति में उनके परिवार जन द्वारा नवनिर्मित गौआवास का उद्घाटन बुधवार प्रातः 10 बजे ढेडिया परिवार की ओर से पंडित दीनदयाल शुक्ला के आचार्यत्व में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके किया गया। साथ ही दो गिर गाय का गौदान भी दानदाता ढेडिया परिवार ने किया। इस अवसर पर दानदाता परिवार से श्रीमती किरण नरेंद्र ढेडिया, श्रीमती कुसुम सज्जन ढेडिया, नवीन (सोनू) ढेडिया, सुभाष चन्द्र ढेडिया, प्रकाश ढेडिया एवं दुलीचंद मोदी उपस्थित थे। जिनका श्री गोपाल गोशाला की ओर से अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, डॉ.डीएन तुलस्यान, प्रमोद टीबड़ा, नरोत्तमलाल राणासरिया, कन्हैया लाल टिबडा एवं पवन पांडला ने माल्यार्पण के साथ दुपट्टा एवं साॅफा ओढ़ाकर गौमाता का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान दानदाता परिवार के नरेंद्र ढेडिया की ओर से स्वीकृत गोशाला को व्हीलचेयर भी समर्पित की गयी।
ढेडिया परिवार की ओर से श्री गोपाल गौशाल झुंझुनूं में नवनिर्मित गौ आवास का लोकार्पण एवं गिर गाय का गौदान
By -
July 09, 2025
0
Tags: