डूंडलोद (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शासन सचिव व शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में रात्रिकालीन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में एसडीएमसी व एसएससी सदस्य शंकर लाल शर्मा, सुभाष भूत, महेश भादूपोता व मदन स्वामी के अलावा विधालय के समस्त स्टाफ के शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा दिए गये सुझावों पर मंथन किया गया। प्रधानाचार्य कमल शर्मा ने स्टाफ को अनुशासित होकर स्वच्छ अध्ययन के वातावरण बनाने के साथ ही शिक्षा के प्रति उच्च वातावरण बनाने के दिशा में प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर शंकर लाल शर्मा ने किताबी शिक्षा के अतिरिक्त बच्चों को व्यवसायिक ज्ञान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यवहारिक ज्ञान से ही उच्च सामाजिक संस्कार मिलते हैं, जो समाज में फैल रही कुरितियो को दूर करने में सहायक होगा। इस अवसर पर सीताराम जीनगर, हुसैन खां, सुभाष जांगीड़, मदन लाल, कमल कुमार, बनवारी लाल, जितेन्द्र कुमार, भरत सिंह मील, व महीपाल उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
3/related/default