झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनू का जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आज की केशव आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र ऑदिच्य, विशिष्ट अतिथि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अपूर्व पाठक थे। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ.इंद्रेश कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड की स्थापना राष्ट्र भावना के उद्देश्य के लिए की गई थी। निरंतर संगठन नई ऊंचाइयां छू रहा है लेकिन कहीं भी इसके उद्देश्य में कमी नहीं आनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने संगठन को आने वाली परेशानियों में मदद का भी आश्वासन दिया। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र ओदीच्य ने कहा कि झुंझुनू जिला लगातार स्काउटिंग की गतिविधियों में नये आयाम छू रहा है निश्चित ही आने वाले समय में नए आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर झुंझुनू जिले के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों तथा कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स नें भाग लिया। कब बुलबुल, स्काउट गाइड तथा रोवर रेंजर नें शानदार सांस्कृतिक परिस्थितियों दी। मुख्य अतिथि डॉ.इंद्रेश कुमार ने बुहाना ब्लॉक सचिव विनोद कुमार तथा मंडावा ब्लॉक सचिव साकेत दुलड़ के साथ कई प्रदेश पदाधिकारी को भी "वारंट का ऑनर" प्रदान किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिदरसर गाइड कैप्टन श्रीमती निशा पूनिया, परमवीर वीर पीरू सिंह विद्यालय की गाइड कैप्टन श्रीमती जमना झाझरिया व स्काउट मास्टर रामकरण, संत श्री नंदलाल स्मृति बाल विद्या मंदिर की श्रीमती श्वेता केडिया, श्री आरआर मोरारका राजकीय पीजी महाविद्यालय नवलगढ के सहायक आचार्य श्रवण कुमार सैनी, ट्रेनिंग काउंसलर आशीष कुमार व खुशबू तथा रोवर जितेंद्र को सेवा सम्मान से सम्मानित किया। जिला कार्यकारिणी के सदस्य जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू, जिला सचिव रामनिवास झाझरिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त दिनेश मील, जिला उपाध्यक्ष अरुण कस्वां, सहायक सचिव सुदीप कुमार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया गया। सहायक राज्य सचिव विजय दाधीच ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रदीप ईशरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशंभर पूनिया, कृष्ण गावड़िया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक संतोष सोहु, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा उमादत झाझड़ीया, जिला साक्षरता अधिकारी योगेंद्र सिंह उपस्थित थे ।
जिस राष्ट्रभावना के उद्देश्य से हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स का गठन हुआ, उसमें कमी न आये: डॉ.इंद्रेश कुमार
By -
July 17, 2025
0
Tags: