कोटपूतली-बहरोड़: जिले में गंभीर एवं असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों की देखभाल हेतु होम बेस्ड पैलिएटिव केयर वाहिनी को जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत व अन्य विभागीय अधिकारियों को रूट चार्ट व कार्यक्रम अनुसार मरीजों को चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ ने जानकारी दी कि यह सेवा एक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित सम्पूर्ण देखभाल करने वाली मोबाइल यूनिट है।
*क्या है पैलिएटिव केयर कार्यक्रम*
सीएमएचओ ने बताया कि राष्ट्रीय पैलिएटिव केयर कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य गंभीर रूप से बीमार और लाइलाज बीमारियों से पीड़ित मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी, एड्स और दीर्घकालिक श्वसन रोगों जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। इसका उद्देश्य इलाज ही नहीं बल्कि लक्षणों को नियंत्रित कर मरीज़ और उसके परिजनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना है। साथ ही बीमारी से ग्रसित मरीज़ों व परिजनों को समझाना, मानसिक शिक्षा देना, बीमारी से जूझने के लिए मरीज़ को तैयार किया जाएगा। टीम की ओर से परिजनों को भी प्रतिदिन मरीज की देखभाल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान डॉ.प्रमोद सिंह भदोरिया डिप्टी सीएमएचओ डॉ.अरविन्द अग्रवाल, आरसीएचओ रविकांत जांगिड, जिला कार्यक्रम समन्वयक सूबेदार सिंह एवं विक्रम नर्सिंग अधिकारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।