नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर बना पार्किंसन रोग में डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जरी करने वाला एकमात्र अस्पताल

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर: नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर में अब पार्किंसन रोग और अन्य मूवमेंट डिसऑर्डर से पीड़ित मरीजों के लिए अत्याधुनिक 'डीप ब्रेन स्टिमुलेशन' सर्जरी उपलब्ध है। न्यूरोलॉजिस्ट एवं मूवमेंट डिसऑर्डर विशेषज्ञ डॉ.वैभव माथुर द्वारा नारायणा हॉस्पिटल में सफल सर्जरी की गई और अभी तक 8 मरीज इस तकनीक का लाभ उठा चुके हैं। सर्जरी के बाद मरीजों में पार्किंसन के लक्षणों में काफी सुधार देखा गया है और उनकी दवाइयों की मात्रा भी काफी कम हुई है और मरीज अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में वापस आए हैं। डीप ब्रेन स्टिमुलेशन एक आधुनिक तकनीक है, जिसमें मस्तिष्क में एक छोटी सर्जरी के माध्यम से संवेदनशील इलेक्ट्रोड लगाए जाते हैं और इन्हें छाती में लगाए गए एक पेसमेकर से जोड़ा जाता है। यह पेसमेकर बाहरी तौर पर नियंत्रित प्रोग्राम किया जा सकता है। इस तकनीक से रोगियों की स्थिति में 70-80% तक का उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। डॉ.वैभव माथुर ने बताया कि जैसे हृदय की बीमारियों में "हार्ट पेसमेकर" लगाया जाता है, उसी प्रकार यह एक तरह का "ब्रेन पेसमेकर" है, जो मस्तिष्क की बीमारियों के लिए सर्जरी के माध्यम से लगाया जाता है, जो कि बेहद सुरक्षित एवं कारगर है। भारत में यह तकनीक 1998 से चल रही है लेकिन अब नारायणा हॉस्पिटल में उपलब्ध होने से मरीजों को दिल्ली या मुंबई का रुख नहीं करना पड़ता। साथ ही, इस सर्जरी की लागत भी पहले के मुकाबले आधी रह गई है, जिससे इलाज अधिक सुलभ हुआ है। पिछले एक साल में नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर में आठ पार्किंसन और अन्य मूवमेंट डिसऑर्डर से पीड़ित मरीजों को इस सर्जरी के ज़रिए महत्वपूर्ण लाभ मिला है। सर्जरी के बाद अधिकांश मरीजों के शरीर की जकड़न, हाथों और पैरों की कंपन, चलने-फिरने में कठिनाई जैसी समस्याओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। कई मरीज अब बिना किसी सहायता के अपने दैनिक कार्य करने में सक्षम हो गए हैं और दवाओं की मात्रा भी काफी कम हो गई है। एक मरीज ने बताया कि सर्जरी के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है, उन्होंने इसे “नव जन्म” जैसा अनुभव बताया। डॉक्टरों की देखरेख में पेसमेकर की फाइन-ट्यूनिंग के बाद उनकी हालत में और सुधार की उम्मीद है। पार्किंसन डिज़ीज, डिस्टोनिया मांसपेशियों में अकड़न, एसेंशियल ट्रेमर अनियंत्रित कंपन, ओसीडी एवं डिप्रेशन जैसे इन सभी जटिल मूवमेंट डिसऑर्डर्स में यह तकनीक एक बड़ी राहत के रूप में उभर रही है और चुनिंदा मानसिक रोगों के मामलों में भी यह कारगर साबित हो रही है। डॉ.वैभव के नेतृत्व में नारायणा अस्पताल आधुनिकतम उपचार सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जिससे मरीजों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। डॉ.वैभव का मानना है कि यह सर्जरी न सिर्फ रोगियों की शारीरिक समस्याओं को कम करती है, बल्कि उनका आत्मविश्वास और जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर बनाती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!