झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय झुंझुनू स्थित चंचल टीले पर हर वर्ष की भांति 10 तारीख बृहस्पति वार को टीले के संत विचारनाथ महाराज ने बताया टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर शेखावाटी संभाग के ओमनाथ महाराज से गुरु मंत्र लिए शिष्य चूरू, सीकर, लक्ष्मणगढ़ फतेहपुर सहित गुरु पूजा में भाग लेंगे तथा सभी समाधियों को रंग-बिरंगे लाइट व फूलों से सजाया जाएगा तथा विधि विधान से पूजा कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा ।
3/related/default