पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विश्वकर्मा मंदिर संस्था द्वारा संस्था के आजीवन अध्यक्ष पिथाराम जांगिड़ के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजगढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में किया गया। यह आयोजन पिथाराम जांगिड़ के सामाजिक योगदान, संघर्षशील जीवन और संस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को स्मरण करते हुए किया गया। पिथाराम जांगिड़ का जन्म ग्राम ठिमाऊ बड़ी में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने कोलकाता की ओरिएंट कंपनी में कार्य करते हुए आईटीआई किया और बाद में पिलानी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू किया। वर्ष 2001 में उन्होंने जांगिड़ समाज के साथ मिलकर विश्वकर्मा मंदिर संस्था की स्थापना की, जो आज एक सशक्त संगठन बन चुका है। उनके नेतृत्व में संस्था ने सामाजिक कार्यों में विशेष स्थान बनाया। वे सद्भावना समिति, जनकल्याण युवा संस्थान और सर्वोत्त्थान समाज विकास समिति जैसे संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।श्रद्धांजलि सभा में विश्वकर्मा मंदिर संस्था के सदस्यों व जांगिड़ समाज के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर मामचंद सोनानिया, मुकुंदाराम जांगिड़, रामनिवास जांगिड़, दुर्गा प्रसाद जांगिड़, अनिल जांगिड़, दौलत राम जांगिड़, बनवारी लाल जांगिड़, राजवीर जांगिड़, दिनेश जांगिड़, महेश जांगिड़ जीणी, दिनेश राजोतिया, नथूराम सोनानिया, हरिकिशन जांगिड़, गोपी राम जांगिड़, रामरिख जांगिड़, सही राम जांगिड़, विनोद जांगिड़, परमेश्वर जांगिड़, शेर सिंह, रामनिवास जायलवाल, सुरेंद्र सोनानिया, दुलीचंद जांगिड़, हेमंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यकारिणी सदस्यों ने पिथाराम जांगिड़ के बताए मार्ग पर चलते हुए संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
3/related/default