बहरोड़ (विपिन शर्मा): कस्बे के प्रभु दयाल पब्लिक स्कूल वसई में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत स्कूल में 1000 वृक्ष लगाने का कार्य किया गया। जिसमें फूल, फल तथा औषधि पौधों का पौधारोपण किया, साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों तथा स्टाफ द्वारा उनकी पालने की जिम्मेदारी भी ली गई।डायरेक्टर डॉ.ललित शर्मा द्वारा बताया गया कि हरित पाठशाला (Green School) एक ऐसा स्कूल है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करता है। यह न केवल छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाता है, बल्कि स्कूल के संचालन और सुविधाओं में भी पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को शामिल करता है। कार्यक्रम में प्रभु दयाल पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थी तथा अध्यापक गण जलदीप यादव, रजित यादव, वंदना आर्य, संदीप आर्य, प्रियंका स्वामी, प्रियंका यादव, नीतू ज्योति यादव, शिवानी यादव, रक्षा यादव, नवीना यादव एवं नीशू उपस्थित रहे।
3/related/default