जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सांगानेर विधानसभा के वार्ड 83 में सीवरेज समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सचिवालय विहार, रिंको कांटे के पास पिछले एक महीने से गंदा सीवरेज सड़क पर बह रहा है, जिससे ऑफिसर्स एनक्लेव, शांति विहार समेत आसपास की कई कॉलोनियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यह गंदा पानी कॉलोनियों में बने बोरवेल्स में जा रहा है, जिससे कॉलोनीवासी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। नगर निगम और जेडीए के अधिकारियों को बार-बार शिकायत देने के बावजूद न तो समस्या का स्थायी समाधान किया गया और न ही कोई जरूरी कार्रवाई हुई। उल्टा, शिकायत करने वालों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब मुख्यमंत्री जी की विधानसभा में हो रहा है, जहां जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश हो रही है, समाधान तो दूर की बात है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिकारियों की नींद तब खुलेगी जब कोई बड़ी दुर्घटना होगी या महामारी फैलेगी। फिलहाल सांगानेर की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। प्रशासनिक उदासीनता पर अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुख्यमंत्री जी को अपनी ही विधानसभा की पीड़ा सुनाई नहीं देती ?
हाल-ए-सांगानेर: गंदगी, प्रशासनिक लापरवाही और जनता की बेबसी, मुख्यमंत्री मस्त, अधिकारी भ्रष्ट, जनता त्रस्त
By -
July 24, 2025
0
Tags: