जयपुर: रोटरी क्लब जयपुर रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को निजी होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस राशि डोगरा (डीसीपी नॉर्थ, जयपुर), शपथ ग्रहण अधिकारी प्रांतपाल रो.प्रज्ञा मेहता एवं विशिष्ट अतिथि डीजीई रो.अरुण बगड़िया रहे। डिस्ट्रिक्ट-3056 प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष पूनम बगड़िया और सचिव रमेश गोयल को रोटरी के नियमों एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट अरुण बगड़िया ने बोर्ड के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई एवं मुख्य अतिथि राशि डोगरा ने रोटरी से जुड़े 17 नए सदस्यों को शपथ दिलाई और उन्हें रोटरी पिन एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए और सभी को एकजुट होकर ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रांतपाल ने क्लब द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना की और आगामी वर्ष में समाज सेवा के और बेहतरीन कार्य करने हेतु कहा। उन्होंने सभी क्लबों को एकजुट होकर स्थायी एवं प्रभावशाली कार्य करने के लिए जोर दिया। क्लब अध्यक्ष पूनम बगड़िया अपने संबोधन की शुरुआत रोटरी मेंटर स्वर्गीय डॉ.अशोक गुप्ता जी को श्रद्धांजलि देते हुए की और आने वाले वर्ष की योजनाओं का ब्यौरा दिया।
उन्होंने प्रांतपाल को आश्वासन दिया की इस वर्ष भी नयी टीम नये जोश के साथ सेवा के हर क्षेत्र शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, मानव सेवा के कार्यों में ऊर्जावान नेतृत्व के निर्देशन में अग्रणी रहेंगे। “से नो टू प्लास्टिक” जैसे अभियान पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल डॉ.बलवंत सिंह चिराना, आईपीडीजी डॉ.राखी गुप्ता, फर्स्ट जेंटलमैन रो.राजीव गुप्ता, ज़ोन कोऑर्डिनेटर डॉ.अंकित जैन, एजी डॉ.रोहन गुप्ता तथा क्लब के चार्टर सदस्य प्रोमिला मेहरा, रवि कामरा, आशुतोष भार्गव एवं पराग श्रीवास्तव सहित 170+ रोटेरियन्स व अतिथियों ने समारोह में उपस्थिति रहे। नव कार्यकारिणी में प्रेसिडेंट इलेक्ट प्रशांत शर्मा, राजेश विजय, प्रतीक विजयवर्गीय, मनोज बंसल, बीएम विजयवर्गीय, विजय राजोरिया, पीसी मित्तल, आदेश कानूनगो, पवन जैन एवं अन्य सभी बोर्ड मेंबर्स ने शपथ ली।
मुख्य अतिथि आईपीएस राशि डोगरा ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और समाज उत्थान हेतु सभी से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। डीजीई अरुण बगड़िया ने अपने सम्बोधन में नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं रोटरी के लक्ष्यों की प्राप्ति पर बल दिया।