झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चुना चौक के पीछे स्थित शिक्षाविद राजकुमार सहल के निवास स्थान पर आयोजित शिव विवाह कथा ब्यावलों में वाचक सुरेंद्र योगी एवं उनके सहयोगी जितेंद्र योगी का सप्त ऋषि महामण्डल के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।जानकारी देते हुए महामण्डल के कोषाध्यक्ष राकेश सहल ने बताया कि पावन श्रावण माह में शिव पार्वती विवाह को ब्यावलो, जो कि हमारी पुरातन परंपरा संस्कृति एवं धरोहर है, जिसका वाचन पुण्य को देने वाला है।संगीतमय ब्यावलो का वाचन करने वाले कथा वाचक सुरेंद्र योगी का विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अगुवाई में विप्र समाज एवं सप्तर्षि महामण्डल कार्यकर्ताओ द्वारा साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सप्तर्षि महामण्डल अध्यक्ष हरिकिशन शुक्ला, विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, विकास पुरोहित, चंद्र प्रकाश जोशी सहित विप्रजन उपस्थित रहे।
3/related/default