राजकीय महाविद्यालय चिड़ावा में शीतल जल प्याऊ एवं जल आपूर्ति संरचना का लोकार्पण

AYUSH ANTIMA
By -
0


चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मास्टर हजारी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, चिड़ावा में मंगलवार को एक लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मालानी परिवार की ओर से नवनिर्मित जलकूप (बोरवेल), जल आपूर्ति संरचना एवं नवीनीकृत शीतल पेयजल घर (प्याऊ) का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सुंदर मालानी एवं महेश मालानी का स्वागत महाविद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर किया, वहीं प्राचार्य डॉ.प्रमोद धायल ने उन्हें साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।
सुश्री अविका मालानी एवं सुश्री शानवी मालानी का स्वागत प्रो.रेणु सांगवान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर व साफा पहनाकर किया। दोनों बालिकाओं ने मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर शीतल पेयजल प्याऊ का विधिवत उद्घाटन किया। ज्ञातव्य है कि मालानी परिवार की मातृ अतरो देवी मालानी ने वर्ष 1991 में अपने स्वर्गीय पति मातादीन मालानी की स्मृति में तत्कालीन नेहरू बाल मंदिर (वर्तमान महाविद्यालय परिसर) में प्याऊ, जलकूप और उच्च जलाशय का निर्माण करवाया था। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार नई पीढ़ी ने नूतन जलकूप, जल संरचना और प्याऊ के नवीनीकरण का कार्य करवाया।
कार्यक्रम में चिड़ावा शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति, शिक्षाविद और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितजनों में –सुंदरलाल अरडावतिया, नरोत्तम अरडावतिया, नरेंद्र अरडावतिया, गणेश हलवाई, दामोदर हिम्मतरामका, सत्यनारायण चौधरी, राजेंद्र कोच, सुभाष, अशोक, सुरेश, सुनील, सतीश, ललित मालानी, राजेंद्र सारडा, पुरुषोत्तम भूकानिया, डॉ. चंद्र प्रकाश कुलश्रेष्ठ, अंकित भगेरिया, गौरव हिम्मतरामका, मोतीलाल हिम्मतरामका, विजय मोदी, कृष्ण बाछुका, अमित भोगेरिया, मुकेश बिलोटिया, विजेन्द्र सैनी, रोशन स्वामी, अशोक अग्रवाल, राकेश सराफ, अमित गोयल, संदीप जसरापुरिया, विमल खेतान, संजय अग्रवाल, राजेंद्र नेहरा, डॉ. अवतार कृष्ण शर्मा, रेणु सांगवान, इंद्रा सैनी, वीणा शर्मा, विक्रम, संजय मरोड़िया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ.प्रमोद धायल ने इस सामाजिक पहल के लिए मालानी परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह संरचना न केवल छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी होगी, बल्कि यह समाज में पेयजल जैसे मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता के लिए एक प्रेरणास्रोत उदाहरण भी बनेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!