श्मशान भूमि से हरियाली की ओर कदम

AYUSH ANTIMA
By -
0


पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हरियालो राजस्थान’ के अंतर्गत ग्राम रायला की श्मशान भूमि में वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान बिरमा देवी संदीप रायला रहीं, जिन्होंने विधिवत पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत श्मशान घाट परिसर में लगभग 500 पौधे लगाए गए। जिनमें पीपल, नीम, पापड़ी, जाटी, इमली जैसी पर्यावरण के लिए लाभकारी प्रजातियाँ शामिल रहीं। यह पहल न केवल ग्राम की हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और संतुलित पर्यावरण की नींव भी है। कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति अध्यक्ष मास्टर महिपाल धतरवाल, पूर्व सरपंच सत्यवीर झांझड़िया, वार्ड पंच सुभाष बांगड़वा व अनिल मेघवाल, हरलाल कालिरावाणा, हिरा सिंह धतरवाल, गजेसिंह शेखावत, सूबेदार रुधवीर धतरवाल, महावीर बलोदा, चेतराम मेघवाल, महेंद्र मीणा, हवा सिंह बलोदा, राजेंद्र मेघवाल, लाला चौहान, रणवीर मेघवाल, सचिन बलोदा, शुभम मेघवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। श्मशान भूमि में हरियाली लाने की यह पहल पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा बन सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!