निवाई (लालचंद सैनी): गंगा जमुना मैरिज गार्डन के सामने स्थित बांदरे वाले बालाजी, श्री कपीश्वर महादेव मंदिर में पूरे सावन माह में लगातार सहस्त्रघट का आयोजन किया जा रहा है। राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रविवार को पुजारी त्रिलोक चंद द्वारा विधि विधान से मनोज इंद्रा जैन राहोली वाले के सानिध्य में पूजन करके सहस्त्रघट का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद फूलों से भोलेनाथ की अलौकिक झांकी सजाकर महा आरती की गई।
3/related/default