झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): एक निजी कॉलेज में आयोजित गौड़ ब्राह्मण महासभा की बैठक में मनोहर लाल शर्मा को सूरजगढ़ तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला मंत्री शिवचरण पुरोहित ने बताया कि बैठक में उपस्थित विप्रजनों द्वारा सर्व सम्मति से मनोहर लाल शर्मा को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखने पर जिला अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा देरवाला ने शर्मा को अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार गोपाल शर्मा समाजसेवी के निवास स्थान खेतड़ी में आयोजित समाज की बैठक में उपस्थित विप्रजनों द्वारा नन्द किशोर शर्मा को तहसील अध्यक्ष बनाए जाने की सहमति प्रदान करने पर अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा देरवाला द्वारा उन्हें
अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नवनियुक्त दोनों अध्यक्षों का कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन पुजारी ने साफा पहना कर तथा सुरेंद्र शर्मा भीमसर ने दोनों अध्यक्षों का दुपट्टा पहनाकर तथा महामंत्री शिवचरण पुरोहित ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया।