मलसीसर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय मलसीसर राजगढ़ रोड स्थित हेलेना कौशिक बालिका महाविद्यालय में गुरुवार, 31 जुलाई को संस्था के संस्थापक डॉ.सुरेंद्र कौशिक को उनकी 11वी पुण्यतिथि पर श्रीमति हेलेना कौशिक महाविद्यालय द्वारा छात्राओ का सम्मान समारोह व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्व.डॉ.सुरेंद्र कौशिक के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था चैयरमेन सुशील कौशिक ने वर्चुअल रूप से उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। अतिथियों का माल्यार्पण प्रमोद कौशिक, श्रीमती ऊषा कौशिक, सरला कौशिक, सुशीला देवी पुरोहित ने किया।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.आशा शर्मा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में 56 छात्राओं को सम्मानित किया गया। 51पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय की 20 छात्राओं को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कर स्टेशनरी व वातावरण अनुकूल वाटर बोतल देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.आशा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि मलसीसर उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा रहे जबकि अध्यक्षता स्व.डॉ.सुरेन्द्र कौशिक की बहन श्रीमती सुशीला देवी पुरोहित ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, विफ़ा जिला संरक्षक उमाशंकर महमिया, संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, जिला मंत्री रमेश चौमाल, प्रमोद कौशिक, उषा कौशिक, सरला कौशिक रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। संस्था चेयरमैन सुशील कौशिक द्वारा भेजे गए स्व.डॉ.सुरेन्द्र जी कौशिक के जीवन संदेश को प्राचार्या द्वारा पढ़ा गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए एसडीएम पंकज शर्मा ने कहा कि स्व.सुरेंद्र कौशिक की दूरगामी व सकारात्मक सोच ने मलसीसर ग्राम में छात्राओं के लिए शिक्षा मंदिर बनवाया। यहाँ की छात्राओं ने जिले में हेलिना कौशिक कॉलेज का नाम रोशन किया है। विफा के शर्मा ने कहा कि स्व.डॉ.सुरेंद्र कौशिक ने जिले में बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं राजस्थान की संस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। कॉलेज में शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 56 छात्राओं एवम महाविद्यालय स्टॉफ को महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
3/related/default