पुजारी पर जानलेवा हमलावरों पर कार्रवाई को लेकर विप्र फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चूड़ी अजीतगढ़ श्याम मंदिर के पुजारी संतोष कुमार एवं उसके पुत्र पर पूजा अर्चना करते समय 25 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में सर्व समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल विप्र फाउंडेशन के बैनर तले उपखंड अधिकारी से मिला व ज्ञापन सौंपा। चिड़ावा तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में चूड़ी अजीतगढ में स्थित श्याम मंदिर के पुजारी और उसके बेटे पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से एव लोहे के पंजे से वार कर पुजारी संतोष कुमार एव उनके पुत्र अमित के सिर व हाथ पर चोट पहुंचाई। पुजारी संतोष कुमार के सिर में 17 टाँके लगे जबकि अमित के हाथ में फ्रैक्चर एव सिर में चोटें आई। ज्ञापन में अपराधियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के लिए धारा 307 (109 एनबीसी) में मुक़दमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की माँग रखते हुए पुजारी परिवार की सुरक्षा की बात भी कही गई। इस अवसर सुभाष शर्मा, विजय कुमार शर्मा, राजेश नारवाल, राधेश्याम प्राचार्य, रजनीकांत मिश्रा, पवन कुमार सूरजगढ़, राजेन्द्र शर्मा भगवती, शुभराम शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार कोतवाल, रोहीतास शर्मा बदनगढ़, राजेश शर्मा, राजू शर्मा, रवि पचेरीवाल, नरेन्द्र अरड़ावतिया, महेश शर्मा आजाद, शिवकुमार, मदन लाल, विक्रांत, धर्मेन्द्र तिवारी, अजय चोमाल, मनीष शर्मा, अमीत शर्मा, गोतम पलड़िया आदि महानुभाव उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!