पिलानी (श्रीराम इंदौरिया): चूड़ी अजीतगढ़ श्याम मंदिर के पुजारी संतोष कुमार एवं उसके पुत्र पर पूजा अर्चना करते समय 25 जुलाई को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। एक बयान में झेरलीवाला ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से पुजारी प्रोटेक्शन बिल को लेकर सरकार से मांग की, जिससे उनके जान-माल व हितों की सुरक्षा की जा सके। जिस तरह से चूड़ी अजीतगढ में स्थित श्याम मंदिर के पुजारी और उसके बेटे पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से एवं लोहे के पंजे से वार कर पुजारी संतोष कुमार एवं उनके पुत्र अमित के सिर व हाथ पर चोट पहुंचाई। पुजारी संतोष कुमार के सिर में 17 टाँके लगे जबकि अमित के हाथ में फ्रैक्चर एवं सिर में चोटें आई। इस दुखद घटना को लेकर उन्होंने मांग की है कि अपराधियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के लिए धारा 307 (109 एनबीसी) में मुक़दमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की माँग रखते हुए पुजारी परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ।
मंदिर पुजारियों की जान-माल की रक्षा करें सरकार: राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला
By -
July 31, 2025
0
Tags: