राजगढ़/अलवर (देशबंधु जोशी): राजस्थान में विगत 3 दिवस से प्रदेश भर के सभी अधीनस्थ न्यायालय के कर्मचारियों के कैडर के पुर्नगठन किए जाने की मांग को लेकर सभी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिसके कारण पक्षकारों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं तथा न्यायिक व्यवस्था के ठप हो जाने से अराजक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा हैं। एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा अध्यक्ष पंचायती पुस्तकालय राजगढ़ ने राजस्थान सरकार को कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में पत्र भेजकर न्यायिक कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया हैं, साथ ही सरकार से कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र निस्तारण करने एवं न्यायिक कार्य को बिना अवरोध के चालू कराने का अनुरोध किया हैं। इसके साथ ही न्यायिक कर्मचारियों द्वारा अपनी मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने से न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ है।
न्यायालय के कर्मचारियों के कैडर के पुर्नगठन की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारी किया धरना प्रदर्शन
By -
July 22, 2025
0
Tags: