जलदाय विभाग ने नागरिकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते किसी भी तरह चिंतित नहीं होने व सहयोग की अपील की है।
मंड्रेला क्षेत्र में डम्पर से क्षतिग्रस्त मुख्य जलापूर्ति लाइन की मरम्मत का कार्य जोरों पर
By -
July 22, 2025
0
झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के मंड्रेला क्षेत्र के निकट डम्पर से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य जोरों पर है। पीएचईडी एसई दलीप कुमार ने बताया कि पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी, इस कारण 22 जुलाई से 23 जुलाई तक झुंझुनूं शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जलदाय विभाग झुंझुनूं ने बताया कि मरम्मत कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है और इसे 23 जुलाई की दोपहर तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। आमजन से अपील की गई है कि वे आवश्यकतानुसार पानी का संचय व संयमित उपयोग करें।
Tags: