हरियाली अमावस्या पर कमलेश्वर महादेव मन्दिर में कल होगा सहस्त्रघट
By -
July 22, 2025
0
निवाई (लालचंद सैनी): सैन समाज पंच परगना शहरी एवं ग्रामीण समिति के तत्वावधान में खण्देवत रोड पर स्थित कमलेश्वर महादेव मन्दिर में गुरूवार सुबह प्रात: 9 बजे हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर सहस्त्रघट का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता जितेन्द्र धारवाल ने बताया कि इस दौरान सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय नारायणी धाम बलदेवगढ़ अलवर के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव तथा सैन उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष का सम्मान किया जाएगा। तत्पश्चात क्षोरकार संघ के तत्वावधान में सर्वसम्मति से निवाई समिति के चुनाव करवाए जाएंगे। इस दौरान पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के सैंकड़ों लोग भाग लेंगे।
Tags: