निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में अष्टान्न्हिका पर्व को लेकर बपूंई वालो के चैत्यालय में सिद्ध चक्र महामण्डल विधान की संगीतमय पूजा अर्चना की गई, जिसमें पूजार्थियो ने भक्ति पूर्वक भक्ति आराधना की। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला व सुनिल भाणजा ने बताया कि पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भगवान चंद्रप्रभु का क्षीरसागर के जल से अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रेष्ठी शिखर चंद, जस्टिस नरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, अजीत कुमार जैन काला एवं महावीर प्रसाद गोधा को मिला। उन्होंने बताया कि विधानाचार्य पंडित सुरेश कुमार शास्त्री की अगुवानी में आचार्य निमन्त्रण करके चारों दिशाओं में ध्वजाएं स्थापित करवाई गई एवं सोधर्म इन्द्र द्वारा मण्डल पर दीप प्रज्वलित करके पांच मंगल कलश की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई तक ऐतिहासिक सिद्ध चक्र के समवशरण में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान की संगीत से विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। विधान में सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, आचार्य निमंत्रण, भूमि शुद्धि, कलशाभिषेक, शांति धारा, शास्त्र सभा एवं संगीतकार रविंद्र एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। विधान से पूर्व मधु जैन, मंजू जैन व लीला जैन ने मंगलाचरण किया। इस अवसर पर प्रेमचंद सोगानी, ज्ञानचंद सोगानी, राजेश पाटनी, विजय टोंगया, त्रिलोक हरभगतपुरा, पदम पराणा, पवन सांवलिया, महावीर प्रसाद छाबड़ा, विमल सोगानी, पदमचंद टोंग्या, नरेश हथौना, त्रिलोक रजवास, धर्मचंद सेदरिया, शकुंतला छाबड़ा, संजू जौंला, मंजू जैन, अनिता छाबड़ा, विजया टोंग्या व मुन्नीदेवी सोगानी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे
3/related/default