सेन समाज की पूजा गहलोत की अठाई तप का अभिनंदन: सैन समाज में खुशी की लहर, जैन समाज ने की मंगलकामना

AYUSH ANTIMA
By -
0


श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारु): सैन समाज की 16 वर्षीय बालिका पूजा गहलोत पुत्री बजरंग नाई और पौत्री पूनमचंद गहलोत (ठेकेदार) ने श्रीडूंगरगढ़ के मालू भवन सेवा केंद्र में चातुर्मास की प्रथम तपस्या के रूप में 8 उपवास की तपस्या ग्रहण की। इस अवसर पर पूजा का साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में भव्य तप अभिनंदन किया गया।
साध्वीवृंद ने मंगल आशीर्वाद दिया। पूजा तप भावना के साथ मंच पर पहुंचीं। साध्वी संगीतश्री, साध्वी परमप्रभा, साध्वी शांतिप्रभा, साध्वी कमलविभा ने गीतिका और मंगल प्रवचन के माध्यम से तपस्विनी का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।

*जैन समाज के सभी संगठनों ने किया तपस्विनी का सम्मान*

तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर व कन्या मंडल सहित सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, तेयुप मंत्री पीयूष बोथरा, महिला मंडल से संपत देवी मालू, किशोर मंडल से विशाल बोथरा, कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा पुगलिया ने भावपूर्वक वक्तव्य दिए और गीतिका से तपस्विनी को अभिनंदन अर्पित किया। सैन समाज की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इससे पहले भी पूनम चंद की पोती अठाई की थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!