कृषि उपज मंडी के स्थापना दिवस का समारोह पूर्वक हुआ समापन: प्रतियोगिताओं में विजेता व उप विजेता टीमों को किया सम्मानित

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): कृषि उपज मंडी समिति के तत्वावधान में मंडी के स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओ का समापन समारोह पूर्वक किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीमों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंडी सचिव डॉ.कमल किशोर सोनी ने बताया कि मंडी के स्थापना दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में मंडी व्यापारियों, पल्लेदर संघ, मुनीम संघ एवं मंडी प्रशासन के कर्मचारी व अधिकारियों ने उत्साह पूर्ण भाग लिया। कप्तान संजना सोनी व कुलदीप पाराशर ने बताया कि मंडी के स्थापना दिवस पर क्रिकेट, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर, शतरंज, वॉलीबॉल सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनका निर्णायक दल द्वारा परिणाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि घोषित परिणाम में क्रिकेट प्रतियोगिता में कमल जैन विजेता एवं देवेंद्र सिंह गुर्जर उपविजेता रहे। इसी प्रकार रस्साकशी में सीताराम स्वामी विजेता एवं गोविंद नायक उपविजेता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हेमंत गोरा विजेता एवं दयाराम गुर्जर उपविजेता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भैरव दल प्रथम व वीर शिवाजी दल द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार शतरंज प्रतियोगिता में मंडी प्रशासन प्रथम एवं भगत सिंह दल द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वीर शिवाजी दल व सी एवं एफ ब्लॉक के व्यापारी प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर कृषि उपज मंडी प्रशासन रहा। इसी प्रकार साफा बांध प्रतियोगिता में कृषि मंडी प्रशासन प्रथम एवं ई ब्लॉक के व्यापारी द्वितीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक मंडी शुल्क वितरण में चेतन कुमार जैन व शिवदयाल सैनी प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार रविंद्र कुमार शर्मा व रामसहाय सैनी द्वितीय स्थान एवं नंदकिशोर बेनीवाल, महावीर प्रसाद जैन व कमल सभनानी तृतीय स्थान पर रहे, जिनको स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंडियन ओवरसीज बैंक प्रबंधक महेंद्र सिंह मीणा, विकास कुमार चौधरी व द्वारका प्रसाद चौधरी एसबीआई बैंक प्रबंधक सुरेश चौधरी, कोटक महिंद्रा बैंक के प्रतीक मेहता, आईडीबीआई प्रबंधक सूर्यकांत शर्मा, आईसीआईसीआई बैंक के अतुल तोमर, एक्सिस बैंक प्रबंधक धनसिंह राठौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, संरक्षक ताराचन्द बोहरा, पारस पहाड़ी, व्यापारी राजेन्द्र चौधरी, फल एवं सब्जी मंडी अध्यक्ष भानुप्रकाश सैनी, पल्लेदार यूनियन अध्यक्ष दुर्गालाल बैरवा, मुनीम संघ अध्यक्ष सीताराम स्वामी, अशोक कुमार जैन, दिलीप कुमार जैन, लालचंद कठमाण, मुकेश कुमार जैन, अक्षत चौधरी, मुकेश गुर्जर, अंपायर साहिल मित्तल व गणेश सोनी, शिवप्रकाश पारीक, राहुल बोहरा, दीपक गुप्ता, बुधराम जाट, कुलदीप पाराशर, अनुज गुर्जर, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, बिट्टू जमात, शिवराज माथुर, नरसी जाट, सज्जन परिडवाल, धीरज स्वर्णकार सहित कई व्यापारी, पल्लेदार एवं मंडी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!