जयपुर: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ओड समाज का प्रदेश अधिवेशन संपन्न हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मुख्य अतिथि रहे। अधिवेशन में राजस्थान के 28 जिलों से ओड समाज के लोग उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व केद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक छोटू सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा प्रदेश मंत्री आईदान सिंह रहे। ओड समाज के भव्य प्रदेश अधिवेशन का आयोजन प्रेम ओड रामदेवरा के नेतृत्व में किया गया। ओड समाज द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व श्री भागीरथ जी व जसमा माता की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया गया। ओड समाज की ओर से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ओड समाज के उत्थान के लिए ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में ओड समाज कल्याण बोर्ड का गठन, सभी जिलो में ओड समाज छात्रावास, अलवर जिले में राजस्व रिकार्ड में दुरूस्ती, ओड समाज की राजनीति में भागीदारी व ओड समाज के युवाओं के रोजगार के लिए सरकार द्वारा योजनाएं आदि की मांग की गई। मदन राठौड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा ओड समाज की मांगों को सरकार के सामने रखने व पूरा करवाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए ओड समाज को मेहनतकश व राष्ट्रभक्त बताया व ओड समाज के युवाओं को शिक्षित व संस्कारवान बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बहुत अधिक संख्या में ओड समाज है व लगभग भाजपा से जुड़ा हुआ है। प्रेम ओड रामदेवरा ने कहा कि समाज को एकजुट होना चाहिए, इसी में समाज का भला होगा। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन तो एक फिल्म का ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है, यानी भविष्य मे ओड समाज के एक बहुत विशाल अधिवेशन का आयोजन किया जा सकता है। ओमप्रकाश मांगल द्वारा अधिवेशन की अध्यक्षता की गई। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू रिकॉर्ड दुरूस्ती होनी चाहिए। मंच पर सुदेश खम्बरा ओड, ओमप्रकाश मालक जोधपुर व मदन ओड बीकानेर रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन पुष्पेंद्र ओड अलवर व पूरण चंद बीका गंगानगर ने किया।
3/related/default