जुरहरा/डीग (रेखचन्द्र भारद्वाज): स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को सायबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सोनोखर इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित खेतों में बैठकर सायबर ठगी कर रहे चार जनों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आठ एंड्राइड मोबाइल फोन, पांच फर्जी सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल व एक फार्मट्रेक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार, 15 जुलाई को स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिली कि सोनोखर औद्योगिक क्षेत्र के पीछे खेत में कुछ व्यक्ति बैठकर सायबर ठगी कर रहे हैं। इस सूचना पर जुरहरा थाना पुलिस, रेंज स्पेशल टीम व जिला स्पेशल टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोनोखर औद्योगिक क्षेत्र के पीछे स्थित खेत में बैठकर सायबर ठगी कर रहे आरोपीगण अजरूद्दीन उर्फ अजरू पुत्र खुर्शीद जाति मेव निवासी ग्राम भण्डारा थाना जुरहरा, नियाजुद्दीन उर्फ नियाजू पुत्र खुर्शीद जाति मेव निवासी भण्डारा थाना जुरहरा, तारिफ खान पुत्र रत्ती खान जाति मेव निवासी समधारा थाना जुरहरा व आबिद पुत्र मिसरूप जाति मेव निवासी ग्राम समधारा थाना जुरहरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 एण्ड्रोईड मोबाइल फोन, 5 फर्जी सिम कार्ड, अपराध कारित करने में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल व एक फार्मट्रेक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
सोनोखर इंडस्ट्रियल एरिया के पास में छुपकर सायबर ठगी करते चार जने गिरफ्तार
By -
July 16, 2025
0
Tags: