झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): एम बाज़ार झुंझुनू की प्रेरणा से लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तुलसी लगे गमलों का वितरण श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभ जी खेतान ट्रस्ट के सौजन्य से गुरुवार अपराह्न 4.30 बजे स्टेशन रोड स्थित रामेश्वरम् कॉम्प्लेक्स एवं आसपास की एरिया में पूर्व पार्षद श्रीमती सुमन नेमी अग्रवाल के सान्निध्य में किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि इस अवसर पर तुलसी लगे गमलों के वितरण कार्यक्रम में श्रीमती सुमन नेमी अग्रवाल, श्रीमती प्रीति विशाल अग्रवाल, माया बावलिया, कान्ता अग्रवाल, प्रिया छावसरिया, अनुपम शर्मा, सीमा पंसारी, सुशीला टीबड़ा, दीक्षा मंहमिया, सरिता व्यास, संतोष गोयनका, ज्योति, सुनीता, एवं सोनू सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी। विदित है कि तुलसी लगे गमलों का पिछले कई वर्षों से लगातार वितरण किया जा रहा है एवं शहर की चुनिन्दा विभिन्न एरिया एवं विभिन्न कांप्लेक्सो में वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन्हें भी तुलसी लगे गमला लगा लेना हो चुना का चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर आकर ले सकता है।
स्टेशन रोड स्थित रामेश्वरम् कॉम्प्लेक्स एवं आसपास की एरिया में तुलसी लगे गमलों का किया वितरण
By -
July 03, 2025
0
Tags: