सिंघाना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला) झुंझुनू जिले के भैसावता कलां गांव में मंगलवार को शहीद अजय सिंह नरूका के शहादत दिवस पर प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि शेर सिंह निर्वाण और अध्यक्षता रामदास महाराज ने की। समारोह की शुरुआत शहीद की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना कर फीता काटने के साथ हुई। सभी ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी वीरता को नमन किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों व अतिथियों द्वारा शहीद के परिजनों—पिता कमल सिंह, माता सिलोचना कंवर व पत्नी वीरांगना शालू का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राठौड़ ने कहा कि शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अद्वितीय पराक्रम दिखाया है। आज भारत की सेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है और दुश्मन को हर मोर्चे पर करारा जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि झुंझुनूं जैसे जिलों में हर गांव से देश की सेना में युवा शामिल हो रहे हैं और गांवों की गलियों से रोज सुबह अभ्यास करते युवाओं को देखकर गर्व होता है। गौरतलब है कि शहीद अजय सिंह नरूका ने 2018 में राजपूत रेजिमेंट में भर्ती होकर सेना की सेवा शुरू की थी। 15 जुलाई 2024 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में वे वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके पिता कमल सिंह भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सेना के पूर्व जवान, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने भाग लिया।
भैसावता कलां में शहीद अजय सिंह नरूका की प्रतिमा का अनावरण: पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ रहे मुख्य अतिथि
By -
July 15, 2025
0
Tags: